Sunday 3 November 2019

MBBS from Ukraine

 यूक्रेन आज के समय में एक बहुत अच्छा देश है इंडियन स्टूडेंट्स के एमबीबीएस करने के लिए परंतु किसी भी देश में अगर आप पढ़ाई करने जाते हैं तो कुछ इंपॉर्टेंट चीजों के बारे में जानना बहुत जरूरी है जैसे उस देश का कल्चर क्या है वहां का वेदर कैसा है वहां के फूड्स कैसे हैं वहां के लोग कैसे हैं वहां का क्राइम रेट कैसा है आदि अगर इनके बारे में देखा जाए तो वह ठंडा प्रदेश गौर करने की बात है कि जहां भारत में एमबीबीएस 5 साल का होता है वही यूक्रेन में 6 साल का है सरकारी और प्राइवेट हर तरह की यूनिवर्सिटीज वहां है जो एमबीबीएस करवाते हैं ऐडमिशन वहां के कॉलेज में डायरेक्ट हो जाता है परंतु उसके लिए हमें भारत का नीट परीक्षा में एलिजिबल होना जरूरी है वहां की यूनिवर्सिटीज में जाने के लिए पहले जो यूनिवर्सिटी पसंद किए हैं वहां से हमें इन्विटेशन लेटर चाहिए जिससे हमें भारत में वहां जाने के लिए वीजा मिलेगा और तब हम वहां जा सकते हैं इसके अलावा मेडिकल इंश्योरेंस एक जरूरी चीज है वह भी हमें करवाना होता है वहां पहुंचने के पहले हमारे पास जो डाक्यूमेंट्स है जो हमने पीयूसी या प्लस टू किया है उसके डॉक्यूमेंट को वहां की भाषा जो कि  यूक्रेनियन है उसमें चेंज करना पड़ता है यूक्रेन के सारे के सारे यूनिवर्सिटीज में अब भारत से काफी बच्चे पढ़ते हैं और अधिकतर वहां के यूनिवर्सिटी के पास ऐसे हॉस्टल चलाए जा रहे हैं जो इंडियंस चलाते हैं और जहां हमें भारत का ही खाना इंडियन फूड मिल जाता है और जानकारी के लिए संपर्क करें हमारे नंबर पर

No comments:

Post a Comment

PES UNIVERSITY BANGALORE

PES University, located in Bangalore, India is one of the country’s leading teaching and research universities. The University is committed ...